प्रखंड क्षेत्र के नदिऔना पंचायत के ख़रजमा गांव में डीलर की मनमानी पर लाभुक ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर रणविजय सिंह लाभुक को तराजू के बदले टीना से नापकर चावल दे रहा है। जो वजन में काफी कम होता है। विरोध करने पर डीलर द्वारा धमकी दी जा रही है। सरकार द्वारा फ्री दिया जाने वाले खाद्यान प्रति यूनिट पांच किलो के जगह साढ़े तीन किलो या चार किलो दिया जा रहा है।
सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, सीओ अमलेश कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार पुलिस बल के साथ ख़रजमा गांव पहुंचकर पीडीएस दुकान की जांच की। जांच के क्रम में बीडीओ ने दुकान पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की। बीडीओ ने बताया कि कार्ड पर तेरह लोगों के नाम रहने के बावजूद डीलर आठ लोगों का ही अनाज दे रहा था। कार्ड के अनुसार अनाज डीलर द्वारा नहीं दिया जा रहा है। कम वजन भी डीलर दे रहा है। डीलर द्वारा खाद्यान वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। डीलर पर कार्रवाई के लिए डीएम के यहां पत्र भेजा गया है।
रोक लगाने की मांग
इस्लामपुर : इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव शत्रुधन कुमार ने चंद्रनटई के डीलर द्वारा राशन वितरण में किये जा रहे मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने एसडीओ से डीलर की मनमानी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wM65dZ
No comments:
Post a Comment