मदनपुर के ग्रामीण बोले- स्क्रीनिंग में प्रशासन का करेंगे पूरा सहयोग, नहीं छिपायेंगे कोई जानकारी - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

मदनपुर के ग्रामीण बोले- स्क्रीनिंग में प्रशासन का करेंगे पूरा सहयोग, नहीं छिपायेंगे कोई जानकारी

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को धुरगांव पंचायत के मदनपुर गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। दैनिक भास्कर के स्थानीय रिपोर्टर वीरेन्द्र कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल चौधरी, शिक्षक दिनेश प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद, रंजीत कुमार ने कहा कि लॉक डाउन 2.0 का भी पूरी तरह पालन करना ही सभी के हित में है। दैनिक भास्कर ने जागरुकता अभियान शुरू कर सराहनीय कार्य किया है। अभी तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई दवा नहीं तैयार हुई है। ऐसे में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा बतायी जा रही सावधानी बरतकर ही बचा जा सकता है।

संक्रमण से बचाव की यही एकमात्र दवा है। लोगों को कोरोना संक्रमण का कारण, लक्षण और बचाव के बारे में बताया गया। सभी से कहा गया कि कार्य स्थल या सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहा हो तो मुंह और नाक पर गमछा ही अच्छी तरह से दो-तीन तह करके लपेट लें। लोगों को सेनेटाइजर, हैंडवॉश और साबुन के उपयोग का महत्व भी बताया गया। साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर पप्पू प्रसाद, संतु पासवान, सत्यनारायण पासवान, सरोज महतो, राजीव कुमार, अभय कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मास्क लगाने का संकल्प
जरूरी काम से घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर पहनें। मास्क नहीं हो तो गमछा को ही अच्छी तरह से चेहरे पर लपेट लें। मास्क जरूरी है।

हैंडवाश कराया गया
ग्रामीणों से हैंडवॉश का डेमो भी कराया गया। इन्हें बताया गया कि किस तरह से दोनों हथेली को साबुन या हैंडवॉश से अच्छी तरह से रगड़-रगड़कर साफ करना है। ताकि संक्रमण का भय नहीं रहे। बिना हाथ धोए खाना नहीं खाने, बाहर से आने पर हाथ जरूर धोने, नाक आंख और मुंह छुने से बचने की सलाह दी गयी। यह भी कहा गया कि यदि कोई ऐसी चीज छू रहे हों जो और लोगों के संपर्क में रहा हो तो हाथ जरूर धोएं।

डिस्टेसिंग का पालन करने का लिया संकल्प

ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शपथ ली। सभी को एक दूसरे से दूर खड़ाकर कर कतार लगायी गयी। सभी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार और स्थानीय प्रशासन के सारे निर्देशों का पालन करने, घर में सभी जरूरी सावधानी बरतने, यदि दूसरे लापरवाही बरत रहे हों तो उन्हें जागरूक करने, प्रशासन को सहयोग करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने कहा कि लॉक डाउन जनता के हित में है और इसे सफल करना हम सभी की जिम्मेवारी बनती है। सभी ने मास्क या तौलिया लपेटकर संकल्प लिया।

किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छिपाई जाएगी
ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे। यदि स्क्रीनिंग के लिए घर पर कोई कर्मी आता है तो इसे सारी जानकारी देने का भी ग्रामीणों ने संकल्प लिया। कहा कि न तो पूरे परिवार की जानकारी और न ही ट्रैवल हिस्ट्री छुपायेंगे। यदि बाहर से कोई गांव आया हो और छुपकर रहने की कोशिश कर रहा हो तो इसकी जानकारी भी प्रशासन को देंगे। किसी में संदिग्ध लक्षण दिख रहा हो तो इसकी भी सूचना दी जायेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers of Madanpur said - will cooperate fully in the screening, will not hide any information


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VEMOmW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad