दरभंगा जिले में इबादत में जुटे लोगों को रोकने पर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। उपद्रवियाें ने धर्मस्थल पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 स्थित धर्मस्थान में इबादत करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मामला लॉकडाउन के उल्लंघन करने का सामने आ रहा है। जिसमें नियम का उल्लंघन कर कुछ लोग ने जबरन धर्मस्थल में इबादत करना चाहते थे।
धर्मसभा के प्रशासन की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन तक कोई भी इबादत भीड़ जमा कर नहीं होगी। वहीं, 3 से 4 लोगों की ही इजाजत प्रशासन की ओर से मिली है तो कैसे दर्जनों लोग एक साथ इबादत कर सकते है। इसी को लेकर कहा-सुनी से हिंसक संघर्ष व रोड़ेबाजी में कब बदल गई। किसी को इसका अंदाजा नहीं था।
रोका तो भड़क गए लोग
बताया जाता है कि कुछ लोग इबादत करने धर्मस्थल पर पहुंचे थे। वहां धर्मस्थल के कर्मचारी ने उन्हें कहा-कोरोनावायरस के चलते सामूहिक इबादत करने पर रोक लगाई गई है। इस पर लोग भड़क गए और धर्मस्थल पर पथराव करने लगे। वहां कुछ लोगों ने उपद्रवियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे उनकी एक नहीं सुने। धर्मस्थल को बचाने पहुंचे उनके पुत्र को भी पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने कई को नामजद किया है। सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात करते हुए पीड़ित से आवेदन लिया। आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, हो रही है कार्रवाई
लहेरियासराय थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज हरि नारायण सिंह ने कहा कि आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में धर्मस्थल के कर्मी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कुछ नामजद सहित कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सबकी गिरफ्तारी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z56ZTu
No comments:
Post a Comment