1200 मीटर का बनेगा फ्लाई ओवर, एक किमी के जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

1200 मीटर का बनेगा फ्लाई ओवर, एक किमी के जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति

सुपौल के बीरपुर से मधेपुरा के उदाकिशनुगंज तक निर्माणाधीन एनएच-106 पर सिंहेश्वर बाजार में फ्लाई ओवरब्रिज का मामला धीमा ही सही, पर अब भी प्रक्रिया में है। बाजार के नारियल फार्म से लेकर दुर्गा चौक पर प्रस्तावित 1200 मीटर के इस फ्लाई ओवर निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकाला गया है। इसके बन जाने से लोगों को एक किमी के जाम से मुक्ति मिलेगी। डीपीआर बनाने के लिए 40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। फिलहाल पांच-छह कंपनियों ने फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने में दिलचस्पी दिखाई है।
डीपीआर बनने के बाद सरकार निर्णय लेगी की इसे बनाया जाना चाहिए या फिर नहीं। बताया गया कि एनएच-106 का निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान ही जब बाजार क्षेत्र में जमीन की खोज हो रही थी तो तत्कालीन डीएम ने एनएच विभाग से राय लेकर बाजार में 1200 मीटर का फ्लाई ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। उस वक्त इसकी अनुमानित लागत लगभग 120 करोड़ रुपए आंकी गई थी। हालांकि यह मामला पिछले लगभग ढाई साल से चल रहा है। इस बीच इसके लिए 25 फरवरी को टेंडर निकाला गया था। बताया जा रहा है कि बाजार के शर्मा चौक से लेकर पुल तक सड़क संकरी है। इससे एनएच के लिए जरूरी जमीन की कमी दिख रही है। ऐसे में कुछ तो बाइपास बनाने की मांग भी हुई, जबकि कुछ यह मांग भी है कि बाजार में स्थिति को सामान्य ही रखा जाए।

तीन कंपनियां मिलकर कर रहीं काम
रोड बनाने का ठेका पहले आईएलएंडएफएस को दिया गया था। लेकिन कंपनी के दिवालिया होने और सड़क निर्माण का मामला हाईकोर्ट में चले जाने के बाद कंपनी ने एक साझेदार खड़ा किया था। इस बीच जानकारी मिली कि कंपनी ने अपने हिस्से में से कुछ काम दूसरी कंपनी को दे दिया है।

23 किमी जिले में बन गई है सड़क
एनएच- 106 के कार्यपालक अभियंता ई. अरुण कुमार ने बताया कि बीरपुर से उदाकिशुनगंज तक 106 किलोमीटर सड़क में अबतक 35 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसमें 23 किमी मधेपुरा जिले और 12 किमी सुपौल जिले में सड़क बनी है। निर्माण अभी प्रगति पर है। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में सड़क निर्माण का कार्य और तेज होगा। बताया गया कि सात से 10 मीटर चौड़ाई में बनने वाली एनएच- 106 का निर्माण कार्य काफी धीमा है। अक्टूबर 2020 तक इसे पूरा होेने के आसार नहीं है। इस पथ में 148 कल्वर्ट बनने हैं। इसमें से 76 बन चुके हैं। 57 पर काम किया जाना है, शेष पर काम चल रहा है। 19 माइनर पुल में से एक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। तीन में काम चल रहा है। जबकि शेष बनाया जाना है। इसके अलावा दो बड़े पुल सिंहेश्वर के बुढ़ावे और मधेपुरा से आगे पुल बनना है। दोनों जगह कुछ-कुछ काम हुआ है। अरार और मधेपुरा पूर्वी गुमटी पुल की मरम्मत होगी। सिंहेश्वर बाजार में भी पुल का निर्माण कार्य होना है।

सुपौल के राघोपुर और मधेपुरा के मानिकपुर में चल रहा है निर्माण
कार्यपालक अभियंता ई. अरुण कुमार ने बताया कि पथ पर दो जगहों सुपौल के राघोपुर और मधेपुरा के मानिकपुर में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य होना है। इसके तहत मानिकपुर में पिलर का काम चल रहा है। यहां इस काम के हो जाने के बाद मशीन को बुढ़ावे ले जाया जाएगा, वहां पुल निर्माण कार्य में इसका इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

ओवरब्रिज के डीपीआर की चल रही है प्रक्रिया
सिंहेश्वर में प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीपीआर बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। 106 में से अबतक 35 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्य प्रगति है, आने वाले कुछ महीने में कार्य में और तेजी आएगी।
ई. अरुण कुमार, ईई, एनएच- 106



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानिकपुर में आरओबी के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gs5ajE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad