बीआरसी में एमडीएम की समीक्षात्मक बैठक की गई। अध्यक्षता एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश शर्मा ने किया। सभी सीआरसीसी, बीआरपी तथा एमडीएम प्रभारी उपस्थित थे। चावल वितरण की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि कक्षा- एक से आठ तक के नामांकित छात्रों के बीच चावल वितरण करना है। गोदाम से चावल नही मिलने के कारण चावल वितरण में बिलम्ब हो रहा है।
क्षेत्र में कुल 162 स्कूलों में का चावल वितरण करना है। अंतिम अगस्त तक सभी स्कूलों में चावल वितरण हो जाना चाहिए। लेकिन अबतक 109 स्कूलों में ही चावल पहुंच पाया है। अभी 93 स्कूलों में ही अबतक चावल का वितरण हो पाया है। कोरोनाकाल में राहत पहुंचाने के लिए वर्ग- एक से पांच तक के छात्रों को 8 किलो तथा वर्ग 6 से 8 तक छात्रों को 12 किलो चावल देना है। लेकिन बहुत से स्कूलों में सही रूप से चावल नहीं दिया गया। मध्याह्न भोजन प्रभारी तथा संवेदक के साथ- साथ चावल उपलब्ध कराने वाले सरकारी एजेंसियों के लापरवाही के कारण अभी तक सभी स्कूल के बच्चों तक चावल उपलब्ध कराने में अक्षम साबित हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34vyCTm
No comments:
Post a Comment