पटना तथा राज्य के कई जिलों में 31 तक रोज दिन में धूप तो शाम में होगी हल्की बारिश - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Friday, August 28, 2020

पटना तथा राज्य के कई जिलों में 31 तक रोज दिन में धूप तो शाम में होगी हल्की बारिश

पटना | दक्षिण-पश्चिम की तरफ से आने वाले मानसून और बिहार के दक्षिण हिस्से की ऊपरी सतह पर बने निम्न हवा के दबाव की वजह से पटना सहित 12 जिलों में शनिवार की दोपहर के बाद हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान बिहार के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 31 अगस्त तक दिन में धूप और शाम होते ही हल्की बारिश की संभावना है।

एक सितंबर से मानसून फिर से सक्रिय होगा, जिसके बाद मध्यम बारिश होगी। छत्तीसगढ़ के ऊपरी हिस्से पर बने साइक्लोन सर्किल के ऊपर निम्न हवा का दबाव बना हुआ है, जो झारखंड होते हुए बिहार के सीमावर्ती जिलों तक फैला है। इसका झुकाव बिहार से होते हुए हिमालय के तराई क्षेत्र में स्थित जिलों तक जा रहा है। इसकी वजह से बिहार में बादल छा रहे हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Patna and many districts of the state, up to 31 days will be sunny and light rain in the evening.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMbL8R

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad