प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने युवाओं के स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने से लेकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह सरकार के उन्हीं कदमों का परिणाम है कि जहां इस दौरान रिकॉर्ड एफडीआई भारत आया है, वहीं नौकरियों के मौके भी बढ़े हैं। विकास के इसी सिलसिले को बढ़ाते हुए केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास और एमएसएमई मंत्रालय के तहत 8.65 करोड़ नौकरियों का सृजन करने वाले हैं।
देश के विकास में एमएसएमई सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। अभी जीडीपी ग्रोथ रेट की 30 फीसदी आय एमएसएमई से आती है, जिससे अबतक 11 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं। सरकार 5 साल में इसे 50 फीसदी करने के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। इससे आने वाले वर्षों में 5 करोड़ नई नौकरियां सृजित होने का अनुमान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32iMI7S
No comments:
Post a Comment