हाईकोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन बिहार ने 27 अगस्त से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया है। जेडीए के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. रामचंद्र कुमार और सचिव डॉ. कुंदन सुमन ने कहा कि मांगों पर विचार के लिए विभाग द्वारा (23 सितंबर 2019) कमेटी भी बनाई गई थी, जिसके निर्णय को अभी तक लागू नहीं किया गया। गलत नीतियों की वजह से प्रदेश के छात्र सुपर स्पेशलिटी कोर्स की प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बावजूद इसमें नामांकन कराने में वंचित हो रहे हैं।
जबकि बाकी सभी राज्य अपने छात्रों को अध्ययन अवकाश दे रहे हैं, इसमें सिर्फ न छात्रों का नुकसान हो रहा है बल्कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की प्रदेश में कमी को पूरा करने का उद्देश्य भी प्रभावित हो रहा है। उधर, बिहार राज्य एएनएम (आर) संविदा कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से वार्ता के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी संघ की अध्यक्ष चंचला कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से लंबित मांगों को पूरा करने का अाश्वासन मिला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZ2Orj
No comments:
Post a Comment