भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 22 व 23 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से होगी। इसमें पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले यह प्रदेश कार्यसमिति की अंतिम बैठक है, लिहाजा पार्टी के लिए बेहद अहम है। बैठक के उद्घाटन सत्र को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संबाेधित करेंगे।
शनिवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति बैठक को संबाेधित करेंगे। बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इसे संबाेधित करेंगे। भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यसमिति की बैठक के दूसरे सत्र का समापन रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। वे अंतिम सत्र को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, सभी विधानसभा प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वर्चुअल माध्यम से ही जुड़ेंगे।
20 मार्च को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा हुई थी, लेकिन 22 मार्च से कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के कारण कार्यसमिति बैठक में विलंब हुआ। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, राजेश वर्मा, राकेश कुमार सिंह, राजेश झा राजू, सत्यपाल नरोत्तम उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l7P1n6
No comments:
Post a Comment