फिल्म उद्योग में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, सैफ अली खान अगले साल अपनी ऑटोबायोग्राफी लाएंगे। इसके लिए उन्होंने हार्पर कॉलिन्स के साथ करार किया है। माना जा रहा है कि इसमें उनकी फिल्मों और पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातें होंगी। ये पहली बार होगा जब वो निजी जिंदगी को लेकर ओपन होंगे।
सैफ अपने विटी अंदाज में अपने घर, परिवार, सफलताओं, विफलताओं, उनके प्रभावों और प्रेरणाओं पर खुलासे करेंगे। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद भी की है। सैफ अली खान कहते हैं, 'बहुत सारी चीजें बदल गई हैं और समय के साथ अगर हमने उन्हें दस्तावेजों में नहीं ढाला तो यादें, सफर, उतार-चढ़ाव से जुड़ी बातें गुम हो जाएंगी। इसी वजह से ऑटोबायोग्राफी लाने का फैसला किया है।'
'बीती यादों की गलियों में जाना बड़ा मजेदार होगा। इसे मैं खुदगर्ज प्रयास कह सकता हूं, जहां अपने बारे में अनकही, अनसुनी चीजों से वाकिफ करूंगा। मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी निश्चित रूप से पुस्तक का आनंद लेंगे।'
हार्पर कॉलिंस इंडिया के कमिशनिंग एडिटर, बुशरा अहमद के शब्दों में, 'सैफ वैसे दुर्लभ सितारों में से एक हैं, जो मितभाषी, पढ़ने-लिखने के शौकीन और बहुश्रुत है। मेरे ख्याल से अपनी सितारों वाली बिरादरी से वो एकमात्र ऐसे हैं। मैं उनकी फिल्मों का फैन रहा हूं। यह किताब उनकी तरह ही चिंतनशील, चुटीली और मजेदार रहने वाली है।'
सैफ ने पचास से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं, जैसे कि राजीव गांधी पुरस्कार, पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। उनके बारे में लोग यकीनन जानना चाहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YykTHL
No comments:
Post a Comment