तेजप्रताप पलटे, रघुवंश को कहा चाचा, बोले- पार्टी में तकरार नहीं, चुनाव में सब साथ मिलकर काम करेंगे - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, August 26, 2020

तेजप्रताप पलटे, रघुवंश को कहा चाचा, बोले- पार्टी में तकरार नहीं, चुनाव में सब साथ मिलकर काम करेंगे

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने ‘समुद्र से एक लोटा पानी निकल भी जाए तो उससे क्या फर्क पड़ेगा,’ वाले बयान से पलटी मारते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। रांची अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने जा रहे तेजप्रताप ने पटना में डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह को ‘चाचा’ संबोधित करते हुए कहा कि वे बीमार हैं, ठीक होते ही पार्टी की रणनीतियों पर काम करना शुरू कर देंगे।

राजद में कोई तकरार नहीं है। हम लोग सब साथ हैं। रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि किसी से किसी को कोई परेशानी नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में सब साथ मिलकर काम करेंगे। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के लालू प्रसाद को दलितविरोधी बताने पर कहा कि मांझी को नेता लालू प्रसाद ने ही बनाया है।

पूरा समाज राजद के साथ है, जिसे जो आरोप लगाना है लगाए। कहा- पिता लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनसे मिलने जा रहे हैं। डाॅ. रघुवंश प्रकरण पर उनसे पूछा गया कि लालू प्रसाद ने बयानों को लेकर क्या फटकार लगायी है, तेजप्रताप ने कहा कि यह मीडिया की मनगढ़ंत कहानी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tej Pratap turned, told Raghuvansh, Uncle, said - not a dispute in the party, everyone will work together in elections


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qs76Ov

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad