कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को सभी जिलों के डीएम के साथ निर्वाचन विभाग की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी ब्रॉड गाइडलाइन के बाद जिलों के डीएम के साथ निर्वाचन विभाग की यह पहली बैठक है।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारियों को यह बताया जाएगा कि चुनाव आयोग ने अपने गाइडलाइन में एहतियात बरतने के लिए क्या-क्या कदम उठाने का निर्देश दिया है। साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। आयोग की अबतक की तैयारियों के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होगा। लिहाजा, बैठक के दौरान वोटर लिस्ट, ईवीएम, वीवीपट, मतदान केंद्रों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gno9Md
No comments:
Post a Comment