राजद के वरिष्ठ नेता डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि हमने एक बार जो फैसला कर लिया तो पीछे नहीं हट सकते हैं। हमने न तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और न ही आगे करेंगे। दिल्ली एम्स में भर्ती डाॅ. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि यहां आकर तेजस्वी ने मेरे स्वास्थ्य का हालचाल जाना, मुझे अच्छा लगा। पर, इसका मेरे इस्तीफा प्रकरण से कोई संबंध नहीं है।
मैं पार्टी में बना रहूंगा और आगे का फैसला स्वस्थ होकर लौटने के बाद लूंगा। रघुवंश बाबू ने अपने चुनावी प्रतिद्वंदी रामा सिंह को राजद में शामिल कराए जाने के फैसले से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था। पटना में कोरोना के साथ रघुवंश बाबू को निमोनिया भी हो गया था, जिससे वे अबतक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
समुद्र से एक लोटा पानी निकल भी जाए तो क्या फर्क पड़ेगा
पटना|लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनको मना लिया जाएगा। यह कहने पर कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा वापस नहीं लेने की बात कही है तो तेजप्रताप ने कहा कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल भी जाए तो उससे क्या फर्क पड़ेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EtwaSD
No comments:
Post a Comment