विधानसभा चुनाव काे देखते हुए पटना पुलिस ने हाेटलाें काे खंगालना शुरू कर दिया है। मंगलवार काे पुलिस ने कोतवाली, पीरबहोर, कदमकुआं, एयरपोर्ट, राजीवनगर, गांधी मैदान, शास्त्रीनगर व बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में स्थित 30 हाेटलाें काे खंगाला। इस दाैरान वहां ठहरे लाेगाें से पूछताछ करने के साथ उनका परिचयपत्र व आधार कार्ड भी चेक किया।
हाेटल में रखे रजिस्टर काे भी देखा। हाेटल में रह रहे लाेगाें के सामान की भी तलाशी ली। होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि बिना पहचान पत्र किसी काे नहीं ठहराया जाए। होटल के पास लगे वाहनों की भी जांच की गई। हाेटल में ठहरे लाेगाें के रेल व फ्लाइट टिकटों की जांच भी की गई।
सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है। होटल से लेकर बस स्टैंड आदि सभी संवेदनशील क्षेत्राें में रोजाना जांच करने को कहा गया है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश थानेदाराें काे दिया गया है।
गंगा नदी में नाव से होगी गश्ती
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के बॉर्डर पर गश्ती बढ़ा दी गई है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि पुलिस को जिले में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही गंगा नदी में नाव से गश्ती होगी। दियारा में सघन जांच अभियान चलाने के साथ अन्य इलाके में असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत बांड भराने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसमें आर्म्स, नगद राशि आदि शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SaT1Wy
No comments:
Post a Comment