दीघा के रामजीचक के रहने वाले 60 वर्षीय कन्हैया पांडे को सोमवार की देर शाम बाइक सवार युवकों ने धक्का मार दिया। घटना दीघा-एम्स एलिवेटेड पुल पर उस समय हुई, जब कन्हैया वहां टहल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लड़के पहले से वहां तेज गति से बाइक चला रहे थे और स्टंट कर रहे थे।
स्टंटबाजों ने इतनी जोर से बुजुर्ग को धक्का मारा कि वह दूर जाकर गिरे और उनका सिर फट गया। साथ ही शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोट आई। घटना के बाद स्टंटबाज लहुलुहान बुजुर्ग का झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए।
हालांकि, एक युवक ट्रैफिक पुलिस की हिरासत में है। अन्य दो बाइक सवार स्टंटबाजों को पुलिस तलाश रही है। दीघा थानेदार मनोज सिंह ने कहा कि एक युवक को ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया है। दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। तीनों दीघा नासरीगंज के रहने वाले हैं।
घटना होते ही स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़ लिया। दो युवकों को लोगों ने घायल को अस्पताल ले जाने के लिए कहा और तीसरे युवक को पकड़े रखा। दोनों स्टंटबाज बुजुर्ग को लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद इंडोर स्टेडियम के पास उन्हें झाड़ी में फेंका और भाग गए।
स्थानीय लोगों ने जब बुजुर्ग के कराहने की आवाज सुनी, ताे लोगों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने पुलिस से कहा कि उनका काफी खून निकल चुका था। अगर समय से अस्पताल ले जाया जाता तो बुजुर्ग बच सकते थे।
परिजनों को देर रात मिली खबर, घर में पसरा मातम
सोमवार की देर रात तक जब कन्हैया पांडेय अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों को आशंका हुई। उन्हाेंने नाते रिश्तेदारों को फोन कर तलाश करना शुरू किया,लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। देर रात परिजन दीघा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घटना की जानकारी दी और कन्हैया पांडेय की तस्वीर दिखाई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन हताश हो गए। घर में मातम पसर गया। बताया गया कि कन्हैया के एक पुत्र विदेश में रहते हैं, जो इन दिनों पटना आए हुए हैं। वहीं उनकी एक बेटी बैंक में नौकरी करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jgCVGT
No comments:
Post a Comment