गायघाट ग्रिड मरम्मत के लिए आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, September 28, 2020

गायघाट ग्रिड मरम्मत के लिए आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद

नया बस स्टैंड (पाटलीपुत्रा बस टर्मिनल) से बसों का परिचालन 5 अक्टूबर से होगा। इस दौरान बसों परिचालन में बाधक बनने वाले 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरा ट्रांसमिशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का अनुरोध बुडको ने बिजली कंपनी से किया है। इस पत्र के आलोक में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा मंगलवार की सुबह 7 से शाम 6 बजे तक 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरा ट्रांसमिशन लाइन बंद कर ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इस दौरान गायघाट ग्रिड से पावर सप्लाई बंद रहेगी।
पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि गायघाट ग्रिड से 5 पावर सब स्टेशन काे बिजली आपूर्ति की जाती है। इसमें गायघाट, सैदपुर, मीना बाजार, एनएमसीएच, मंगल तालाब पावर सब स्टेशन शामिल हैं। गायघाट ग्रिड के बंद रहने के दौरान गायघाट और एनएमसीएच पावर सब स्टेशन को 33 केवी पहाड़ी फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी।

मंगल तलाब पावर सब स्टेशन को कटरा ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाएगी। सैयदपुर और मीना बाजार पावर सब स्टेशन को 33 केवी राजेंद्र नगर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी। लोड बढ़ने पर सैयदपुर और मीना बाजार पावर सब स्टेशन इलाके में रहने वाले लोगों को रोटेशन पर बिजली दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaighat grid will be closed from 7 am to 6 pm today for repairs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FYKP9v

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad