मीठापुर पुल के आर ब्लाॅक छाेर की दाेनाें लेन बंद हाे जाने से राजधानी में जाम से निजात नहीं मिल रही है। साेमवार काे भी चिरैयाटांड़ पुल से लेकर मीठापुर पुल, आयकर गाेलंबर और डाकबंगला पर जाम ही जाम था।
वहीं चुनाव की घाेषणा के बाद वीरचंद पटेल मार्ग पर राजनीतिक दलाें के प्रदेश मुख्यालयाें में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ जाने से वाहनाें की खासी तादाद रहती है। इस वजह से भी इस मार्ग पर जाम लगा रहता है। ट्रैफिक जवान इन स्थानाें पर रहते हैं पर लंबे जाम रहने से कुछ नहीं कर पाते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ec4rh
No comments:
Post a Comment