सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को भेजा पैनल, लिस्ट में करीब एक दर्जन अधिकारियों के हैं नाम - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को भेजा पैनल, लिस्ट में करीब एक दर्जन अधिकारियों के हैं नाम

बिहार के नए डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने यूपीएससी को अफसरों के नाम का पैनल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार इसमें करीब एक दर्जन अफसरों के नाम हैं। माना जा रहा है कि यूपीएससी अफसरों के नाम पर जल्द विचार कर तीन वरीय अफसरों का पैनल सरकार को भेज देगा।
गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद बिहार के डीजीपी के पद का अतिरिक्त प्रभार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को सौंपा गया है। लेकिन, डीजी के पद पर स्थायी रूप से किसकी नियुक्ति होगी, फिलहाल यह बड़ा सवाल है। सिंघल इस पद पर बने रहेंगे या नए अधिकार की तैनाती होगी, यह आने वाले दिनों में तय होगा। यूपीएससी द्वारा भेजे जाने वाले पैनल के आधार पर ही बिहार के डीजीपी के पद पर नियुक्ति होगी।
डीजी रैंक में बिहार कैडर के हैं 10 आईपीएस अफसर, 5 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
बिहार कैडर के 10 आईपीएस अधिकारी फिलहाल डीजी रैंक में हैं। सूत्रों के अनुसार इन सभी का नाम यूपीएससी को भेजा गया है। इनमें से पांच 1984 बैच के अधिकारी राजेश रंजन, 1985 बैच के अधिकारी कुमार राजेश चंद्रा, 1986 बैच के अधिकारी शील वर्धन सिंह, 1987 बैच के अधिकारी एएस राजन और 1988 बैच के अधिकारी मनमोहन सिंह केंद्रीय प्रतिनुक्ति पर हैं।

इनके अलावा 1987 बैच के आईपीएस दिनेश सिंह बिष्ट, 1988 बैच के अरविंद पांडेय, 1988 बैच के संजीव कुमार सिंघल, 1989 बैच के आलोक राज और 1990 बैच के आरएस भट्टी बिहार में डीजी रैंक में तैनात हैं। इनके अलावा 30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके एडीजी रैंक के दो अफसरों का भी नाम भेजा गया है।

वरीयता की दौड़ में चार अधिकारी-डीजीपी के पद के लिए डीजी रैंक के अधिकारियों की वरीयता की दौड़ में चार अधिकारी हैं, जिनमें 1985 बैच के कुमार राजेश चंद्रा, 1986 बैच के शील वर्धन सिंह, 1987 बैच के दिनेश सिंह बिष्ट और 1987 बैच के ही एएस राजन शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government sent panel to UPSC for appointment of new DGP, about a dozen officers are in the list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kYASaH

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad