रुकनपुर पंचायत में उत्पाद विभाग की टीम के छापे में 62 कार्टन विदेशी शराब मिली, धंधेबाज फरार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

रुकनपुर पंचायत में उत्पाद विभाग की टीम के छापे में 62 कार्टन विदेशी शराब मिली, धंधेबाज फरार

फतुहा थाने की रुकनपुर पंचायत में जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर रणधीर राय के मकान से लगभग छह लाख की विदेश शराब जब्त की। रंधीर दिखावे के लिए अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर पॉलीथिन बनाने की फैक्ट्री चलाता है। फैक्ट्री की आड़ में कई साल से शराब का धंधा कर रहा था। फैक्ट्री में तहखाना बनाकर शराब रखी थी।

तहखाने में 62 कार्टन महंगी विदेशी शराब थी। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रह्लाद प्रसाद ने कहा कि निरीक्षक शैलेंद्र कुमार की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी। हालांकि रणधीर राय फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
लंबे समय से कर रहा था धंधा
इस धंधे में कई और लाेग शामिल हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। जांच टीम के अधिकारी ने बताया का रंधीर पहले देसी शराब का धंधा करता था। अधिक मुनाफा होने के बाद एक साल से विदेशी शराब के धंधे में उतरा है। उसके कई कर्मी भी इस धंधे में शामिल हैं। उत्पाद की टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62 cartons of foreign liquor found in raid of excise department team in Rukanpur panchayat, businessman absconding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GaARln

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad