काेराेना जांच के लिए लाया गया शराब का धंधेबाज भाग निकला, गाेपालपुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

काेराेना जांच के लिए लाया गया शराब का धंधेबाज भाग निकला, गाेपालपुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

गाेपालपुर थाने के बैरिया से गिरफ्तार शराब सप्लायर चंदन मंगलवार काे न्यू गार्डिनर राेड अस्पताल से फरार हाे गया। पुलिस उसे काेराेना जांच कराने के लिए लाई थी। जांच के लिए इंतजार के दाैरान हाेमगार्ड के दाे जवान शाैच करने चले गए। चंदन काे इसी थाने के तीसरे हाेमगार्ड जवान के हवाले कर दिया।

वह चंदन के साथ गिरफ्तार सल्लू काे काेराेना जांच कराने के लिए लेकर आया था। इसी बीच चंदन उस जवान से बातचीत करने लगा। सल्लू ने भी जवान काे बात में उलझाए रखा। माैका देखते ही चंदन ने धीरे से हथकड़ी सरकाया और भाग गया।
हैरानी की बात यह है कि चंदन के फरार हाेने की सूचना तीनाें में से किसी जवान ने काेतवाली थाने काे देर शाम तक नहीं दी। काेतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने इस तरह की लिखित या माैखिक सूचना नहीं दी है।

गाेपालपुर के थानेदार आलाेक कुमार ने बताया कि जांच के बाद एसएसपी काे रिपाेर्ट भेजी जाएगी। चंदन और सल्लू शराब के छाेटे-माेटे सप्लायर हैं। दाेनाें काे गाेपालपुर पुलिस ने साेमवार की शाम वाहन चेकिंग के दाैरान बैरिया से पकड़ा था। ये फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं। हाेमगार्ड के 3 जवानाें काे दाेनाें काे काेराेना जांच कराने के बाद काेर्ट में पेश करना था।

काेर्ट से भागे दाे कुख्यात नाै माह बाद भी नहीं पकड़े गए
पिछले साल 18 दिसंबर काे बेउर जेल से पेशी के लिए पटना सिविल काेर्ट आए दाे कुख्यात रवि पेशेंट उर्फ रवि गुप्ता उर्फ नेताजी और आशीष राय पुलिस के साथ मारपीट कर फरार हाे गए थे। ये दाेनाें अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। रवि पिछले साल 21 जून काे पंचवटी रत्नालय में हुई भीषण डकैती का सरगना है, जबकि आशीष पटना प्राेफेसर पापिया घाेष की हत्या में सजायाफ्ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The liquor businessman who was brought for investigation by Kareena escaped, Gepalpur police arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Shk5mR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad