विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी हो गई। साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। 34 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं। सुरक्षा के मद्देनजर यहां 26 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक, 4 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक और 4 विधानसभा क्षेत्रों में दाेपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।
अन्य 37 सीटों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी 9 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। गुरुवार को पहले दिन तीन नामांकन हुए। निर्वाचन विभाग के अनुसार औरंंगाबाद विस क्षेत्र में दो, वजीरगंज से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया।
4 अन्य सीटों पर शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान
सुबह 7 से दाेपहर 3 बजे तक: चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बा (एससी), रफीगंज
सुबह 7 से शाम 4 बजे तक : कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, चेनारी (एससी), सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोधगया (एससी), टिकारी, रजौली (एससी), गोविंदपुर, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक : अरवल, कुर्था, घोसी, मखदुमपुर (एससी)
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक : कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी), रामगढ़, मोहनियां (एससी), भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, जहानाबाद, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा, वारसलीगंज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gg4LVe
No comments:
Post a Comment