पुलिस ने क्षेत्र में संगठित चोरों के गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इनके ठिकाने से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुअा। डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मंसूद को सूचना मिली थी कि चोरों का एक एक संगठित गिरोह कलकलिया चाैर के पास जुटा है। उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने वहां छापेमारी की।
इस दौरान दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक नकटा का रविन्द कुमार व भवानीडीह का राहुल कुमार उर्फ बबुआ डॉन शामिल है। राहुल के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों के घर पर छापेमारी की। दोनों की निशानदेही पर बगही चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की गई। जहां से मोबाइल, इनवर्टर, लैपटाप बरामद किया गया। दुकानदार सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बगही से बरामद सामान हाल में मोतीपुर बाजार के अजय कुमार की मोबाइल दुकान से चुराई गई थी। गिरोह का सरगना भवानीडीह का रमोद बताया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jr9C4m
No comments:
Post a Comment