विधानसभा चुनाव को लेकर अर्द्ध सैनिक बल की 12 कंपनियां मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी हैं। रविवार से अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। सरैया में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सोमवार से फ्लैग मार्च के साथ नक्सलियों के ठिकाने पर भी छापेमारी हाेगी। शराब जब्ती, फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती और अन्य फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में अर्द्ध सैनिक बल सहयोग करेगा।
एसएसपी जयंत कांत ने सभी थाना अध्यक्षों को फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की जवाबदेही दी है। जितने भी कुर्की और वारंट के मामले लंबित हैं, उन पर कार्रवाई में भी अर्द्ध सैनिक बल के जवान सहयोग करेंगे। एडिशनल एसपी ऑपरेशन विजय शंकर सिंह अर्धसैनिक बलाें की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इन बलाें की तैनाती नक्सल प्रभावित क्षेत्र सरैया, साहेबगंज, मीनापुर, सिवाईपट्टी और बोचहां समेत अन्य स्थानों पर की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gqn4XR
No comments:
Post a Comment