सेंटअप परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर मारवाड़ी पाठशाला के छात्र भड़के, 2 घंटे सड़क जाम - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

सेंटअप परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर मारवाड़ी पाठशाला के छात्र भड़के, 2 घंटे सड़क जाम

मारवाड़ी पाठशाला के छात्राें ने रविवार काे सुबह दस बजे से बारह बजे तक सड़क जाम कर दिया। छात्र अंग्रेजी की परीक्षा देने विद्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें पता चला की परीक्षा की तिथि रद्द कर दी गई है। इससे नाराज छात्राें ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

करीब दाे घंटे तक छात्राें ने सड़क जाम करके टायर जलाया। उसके बाद प्रधानाचार्य राधेश्याम राय ने छात्राें काे समझाया कि दिवाली के अगले दिन कई छात्र परीक्षा देने नहीं आ पाए हैं। इसलिए आप भी 18 काे ही परीक्षा दें। उनके समझाने के बाद वापस लाैट गए। छात्राें ने कहा कि ये तीसरी बार है जब परीक्षा रद्द हुई है। अक्टूबर में तीन बार परीक्षा देने के बाद परीक्षा रद्द हुई थी। इंटरमीडिएट की सेंट अप परीक्षा तीन दिनाें तक हाेने बाद अब री शिड्यूल कर दी गई थी। छात्र साैरव कुमार ने कहा कई छात्र आर्थिक तंगी से कारण गांव चले गए थे। वे वहां से परीक्षा देने अाए। रविवार काे हमारी अंग्रेजी विषय की सेंटअप परीक्षा थी। उसे बिना बताए कैंसिल करके 18 काे कर दिया गया है।

बाेर्ड के नियम के तहत ही परीक्षा की तिथि बदली
हमने छात्राें काे जानकारी दी थी कि 15 तारीख की परीक्षा 18 काे हाेगी। बाेर्ड के नियम के तहत ही परीक्षा की तिथि बदली गई। दिवाली के अगले दिन रविवार हाेने की वजह से छात्राें काे विद्यालय अाने में परेशानी हाेती। इसलिए तिथि बढ़ाई गई थी।
राधेश्याम राय, प्रधानाध्यायक, मारवाड़ी पाठशाला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारवाड़ी पाठशाला के गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते छात्र।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UwQ5Ve

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad