पहले अपना बैग थमाया, फिर उसका भी बैग लेकर फरार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, November 29, 2020

पहले अपना बैग थमाया, फिर उसका भी बैग लेकर फरार

लिफ्ट देने के बहाने दिल्ली से लाैटे एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर राेशन कुमार का बैग बाइक सवार दो ठग ने सिकंदरपुर माेड़ के पास उड़ा लिया। राेशन दिल्ली से रविवार की सुबह जंक्शन पहुंचा था।

बोचहां के लिए बदमाशों ने लिफ्ट देने की बात कह अपनी बाइक पर बैठा लिया। उसके बाद बदमाशाें ने अपना बैग उसे यह कह कर पकड़ा दिया कि इसमें बड़ा कैमरा है। सिकंदरपुर मोड़ पर आगे चेकिंग हाेने की बात कह कर उसका व अपना दाेनाें बैग ले लिया और उसे बाइक से उतारकर पैदल ही आगे पहुंचने के लिए कहा।

राेशन के बाइक से उतरते ही बैग लेकर दोनों बदमाश भाग निकले। राेशन ने सिकंदरपुर ओपी में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है। बताया कि बैग में 10 हजार नकद, एटीएम कार्ड, कीमती कपड़े और अन्य सामान थे।

मोबाइल छीन भाग रहे शातिर की पिटाई : सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर पर ऑटो चालक से मोबाइल छीन कर भाग रहे शातिर को भीड़ ने पकड़ लिया। पकड़ाए युवक गोलू कुमार की मां भगवानपुर चौक पर ही फल की दुकान लगाती है। उसके खिलाफ कटरा थाने के धनौर निवासी चालक अजीत नारायण ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First handed his bag, then escaped with his bag too


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fOYkWA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad