पिकअप वैन व कार में टक्कर, कटिहार के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

पिकअप वैन व कार में टक्कर, कटिहार के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सदर थाना जामताड़ा के सतसाल में यादव होटल के पास रविवार को पिकअप वैन व कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे जख्मी हो गए। पूरा परिवार छठ मनाने के लिए कटिहार जिले के बरारी थाना अंतर्गत रौनिया गांव जा रहे थे।

घटना के बाद उस रास्ते से गुजर रही जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने डीडीसी व अन्य को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान विश्वनाथ मिश्रा (55), उनकी पत्नी यरस (50), बेटा सुमित मिश्रा व बहू रागिनी मिश्रा (30) शामिल है, जबकि 5 साल की पोती खुशी और 3 साल का पियूष जख्मी है।

मधुबनी: ब्लॉक रोड में 2 लोगों को रौंदकर ट्रक लेकर भागने लगा चालक; 2 और आए चपेट में, 3 की हुई मौत

बेनीपट्टी बाजार के ब्लॉक रोड स्थित एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न अनलोड कर लौट रहे एक ट्रक ने दीपावली की शाम को अलग-अलग दो जगहों पर 4 लाेगाें काे राैंद दिया जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, खलासी सहित 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में अरेर थाना क्षेत्र के जरैल गांव निवासी सुशील राम, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसब गांव के उमेश कुमार यादव अाैर विष्णु ठाकुर शामिल हैं। वहीं घायलों में बेनीपट्टी गांव के किराना दुकानदार विवेक कुमार अाैर ट्रक का खलासी शामिल है।

पटाखे की शोर का फायदा उठाकर सोए अधेड़ की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल वार्ड नंबर-सात निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र दास की हत्या उस वक्त कर दी गई, जब वो अपने परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। घटना दीपावली की रात की है। लोगों की माने तो घटना से पहले हमलावरों ने गांव के ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया था। परिजनों की माने तो घटना मध्यरात्रि लगभग 1.30 बजे की है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को लगभग चार घंटे के लिए नवटोल के समीप एनएच-107 को जाम कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Iz7rF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad