सोनवर्षा के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार से तीन सप्ताह पूर्व बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के साथ ही मामले के मुख्य आरोपी युवक की गिरफ्तारी बाद थाने से मुक्त किए जाने पर आपत्ति जताते हुए पीड़ित वाहन मालिक ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को सोमवार को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आवेदन अनुसार बीते 9 नवंबर की रात महुआ बाजार निवासी मुकेश कुमार गुप्ता के दरवाजे पर लगी बाइक की चोरी हुई थी। मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई। इस दौरान पीड़ित को जानकारी मिली कि उक्त गांव के ही विशाल कुमार एवं सौरभ कुमार द्वारा बाइक की चोरी की गई है।
जिसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की सारी जानकारी थानाध्यक्ष श्वेत कमल को दिए जाने पर बीते 19 नवंबर को बसनहीं पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी विशाल कुमार को बसनही पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाना लाया गया। मामले में कार्रवाई की जगह उसी शाम पुलिस की मिलीभगत से विशाल कुमार को मुक्त कर दिया गया।
पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया है कि आरोपी विशाल पर छिनतई, चोरी जैसे मामले दर्ज है और इस बार के विधानसभा चुनाव में आरोपी के उपड़ सीसीए एक्ट भी लगा हुआ था तथा आरोपी जेल भी जा चुका है। उक्त बाबत थानाध्यक्ष श्वेत कमल ने बताया कि पीड़ित युवक ने ही प्राथमिकी से रोक रखा था, प्राथमिकी दर्ज कर देता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fTck1N
No comments:
Post a Comment