अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा: सीओ - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा: सीओ

प्रखंड मुख्यालय के आसपास जारी अतिक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कानून का डंडा चलाने की तैयारी की जा रही है।

वजीरगंज बाजार में नाली की निकासी को लेकर जारी समस्या एवं नदी और नहर के रास्ते में पड़ने वाली सरकारी भूमि के आसपास कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत अंचल कार्यालय को मिली है। अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी की भी नजर बाजार के आसपास के क्षेत्रों पर है। यहां अतिक्रमण के कारण एक बड़ी आबादी बदहाल व्यवस्था के बीच जीवन जीने को विवश हैं। नाली का पानी निकासी नहीं होने के कारण आसपास के पुनावां एवं दखिनगांव पंचायत के कई खाली जमीन पर सालों भर जलजमाव देखा जा रहा है। वजीरगंज बाजार के आसपास स्थानीय पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए अतिक्रमणकारियों द्वारा जानबूझकर गुमटी, झोपड़ीनुमा दुकान निर्माण किया जा रहा है। विदित हो कि पूर्व सीओ विजेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया था। जिसपर नकेल कसने को लेकर सीओ ने अतिशीघ्र आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eFLIk0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad