डीलर और व्यापारी समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, November 30, 2020

डीलर और व्यापारी समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया

कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी में रविवार को जब्त 15 क्विंटल सरकारी अनाज मामले में डीलर और व्यापारी समेेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है। कोईलवर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीकांत ओझा के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार सकड्डी के डीलर राम किशोर सिंह, व्यापारी राजू महतो उर्फ कल्लू और पिकअप गाड़ी मालिक सह चालक हरेराम कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अनाज जब्त होने के बाद चालक सह गाड़ी मालिक हरेराम कुमार ने पुलिस को बताया था कि कालाबाजारी का अनाज के राम किशोर सिंह नामक डीलर का है। सरकारी अनाज का अवैध कारोबार राजू साह उर्फ कल्लू के द्वारा किया जाता है। चालक के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी के खिलाफ कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मालूम हो रविवार के दिन कोईलवर प्रखंड प्रमुख के द्वारा कालाबाजारी के अनाज को रंगे हाथों पकड़ा गया था। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों को सूचना दें छापेमारी कार्रवाई करवाई गई है। मालूम हो प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में सरकारी अनाज की कालाबाजारी बड़े जोर शोर से चल रही है। प्रशासनिक अफसरों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से कालाबाजारी करने वालों का मन बड़ा हुआ है। एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना किसी के द्वारा भी यदि दी जाए तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lpDmyX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad