मनमाने कीमत पर खाद बीज, नहीं मिल रहा बिल - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, November 30, 2020

मनमाने कीमत पर खाद बीज, नहीं मिल रहा बिल

सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर किसानों से खाद-बीज की मनमाना कीमत वसूली जा रही है। मांगने के बाद भी किसानों को पक्का बिल नहीं मिल रहा है। बंसल गेहूं बीज मार्केट में 1300 रुपया बोरी से 1600 रुपए तक बेची जा रही है। पैक्स के मान्यता वाले खाद-बीज विक्रेता 1300 रुपए बोरी बेच रहे हैं तो वहीं बिना मान्यता वाले विक्रेता 1500 से 1600 रुपए बोरी बेच रहे हैं। 35-22 मक्का बीज 4 किलो का सौरबाजार में 430 में तो बैजनाथपुर, समदा बाजार में 480 रुपए लिए जा रहे हैं।

सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर, समदा बाजार कचड़ा, भपटिया, कांप बाजार सहित अन्य जगहों पर खाद-बीज दुकान संचालक किसान से मनमाने दामों की वसूली कर रहे हैं। जिसका खामियाजा खासकर मध्यमवर्गीय व छोटे किसानों को भुगतान पर रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया खाद-बीज दुकान संचालक की मनमानी रवैए पर लगाम लगाने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शिकायत भी किया गया है।

लेकिन इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझते। जिसके कारण खाद-बीज दुकान संचालकों का मनोबल और भी बढ़ता जा रहा है। जिस पर कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा जांच कर अंकुश लगाने एवं खाद-बीज की दामों को पारदर्शिता करने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33tPpF4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad