सकरा से चोरी तिजाेरी व गहने बाेचहां से बरामद, दो गिरफ्तार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Friday, November 27, 2020

सकरा से चोरी तिजाेरी व गहने बाेचहां से बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस ने सनाठी गांव में छापेमारी कर सकरा में आभूषण दुकान से चोरी की गई एक तिजोरी के साथ दो बदमाशाें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा गांव निवासी राजकुमार सहनी व कांटी थाना क्षेत्र के रामनाथ धाबौली गांव का लक्ष्मण सहनी बताया गया। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई तिजोरी एक ऑटो से लाया गया है।

पुलिस ने छापेमारी कर गांव के रामू साहनी के यहां से तिजोरी बरामद की, जिसमें चांदी के कुछ गहने थे। इसका मिलान किया जा रहा है। हालांकि इस दाैरान बदमाश भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार बदमाशाें ने पूछताछ में कबूल किया कि सकरा के एक आभूषण दुकान से चोरी कर तिजोरी सहित उठाकर ले आए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनकी निशानदेही पर कई कांडों का उद्भेदन होगा। इस मामले में सकरा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Theft of jewelry and jewelry recovered from Sakra, two arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39iUZ0V

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad