अगर इकलौती संतान लड़की है तो सीबीएसई की ओर से उसे पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। उसे दो वर्ष हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि छात्रा के खाते में नेफ्ट के जरिए जाएगी। बस छात्रा काे 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। इसे लेकर सीबीएसई की ओर से घोषणा की गई है। आवेदक cbse.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है। वहीं, पूर्व में दी गई स्कॉलरशिप के नवीनीकरण यानी रिन्युअल के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। होली मिशन के निदेशक जीके मल्लिक ने बताया, छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इससे उन्हें बढ़ने का अवसर मिलेगा। छात्रा को 10वीं में 60 फीसदी या इससे अधिक अंक होना जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pv4rDO
No comments:
Post a Comment