अधूरे कागजात से शिक्षकों की पेंशन व सेवांत लाभ मिलने में लग रहा अड़ंगा - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

अधूरे कागजात से शिक्षकों की पेंशन व सेवांत लाभ मिलने में लग रहा अड़ंगा

अधिकारियों की ओर से अधूरे कागजात भेजे जाने के कारण शिक्षकों की पेंशन और सेवांत लाभ में अड़ंगा लग रहा है। विभाग ने इस संबंध में डीईओ व डीपीओ के साथ ही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्यों को भी तलब किया है। अवर शिक्षा सेवा के कर्मियों के सेवांत लाभ को लेकर हुई समीक्षा में यह मामला सामने आया है। 2015 और 2016 में इस मामले में गाइडलाइन जारी करने के बावजूद जिलास्तर पर इसमें मनमानी करने की बात सामने आई हे।

अवर शिक्षा सेवा के शिक्षक व अधिकारी के सेवांत लाभ को लेकर जो कागजात भेजे जा रहे हैं, वह अधूरे हैं। अधूरे कागजात के कारण सेवानिवृत कर्मियों के सेवांत लाभ का भुगतान नहीं हो पा रहा है। रोहतास समेत विभिन्न जिलों में यह मामला सामने आने के बाद जवाब मांगा गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने इस संबंध में दो दिनों के भीतर अधिकारियों से जवाब मांगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nmq7jX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad