विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन सीट पर शुक्रवार की अलसुबह तक चली मतगणना में एनडीए समर्थित देवेशचंद्र ठाकुर ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। उन्हें 21 हजार 438 वोट मिले। जबकि, दूसरे स्थान पर रहे राजद समर्थित मनीष मोहन को 10826 वाेट मिले। 10 हजार 612 मताें से मनीष माेहन की हार हुई। तीसरे स्थान पर प्रणव कुमार को 5481 वोट मिले।
कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। 12 राउंड की मतगणना करीब 19 घंटे तक चली। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने देवेशचंद्र ठाकुर को प्रमाण पत्र सौंपा। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलाें में 42821 वोट डाले गए थे। इनमें 6024 वोट अवैध पाए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36uMBIy
No comments:
Post a Comment