पस्तपार पंचायत अंतर्गत ठाढ़ी गांव में रविवार की रात शराबियों ने पहले सामा-चकेवा विसर्जन करने जा रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और दबंगई दिखाई। फिर सोमवार की सुबह बालाजी स्वर्णकार को मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर दिया। साथ ही दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की। इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन ग्रामीणों ने दो बदमाश को हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि बदमाश एवं शराबी ठाढ़ी गांव निवासी श्रवण यादव एवं भूपेन्द्र पासवान ने सोमवार की सुबह दबंगई दिखाते हुए बालाजी स्वर्णकार को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों को एक देशी कट्टा, एक खोखा सहित बाइक के साथ धर दबोचा। साथ ही इसकी सूचना पस्तपार ओपी पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुअनि लाला कुमार एवं प्रशिक्षु पुअनि चन्द्रजीत प्रभाकर अन्य पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुंच कर दोनों बदमाश ठाढ़ी गांव निवासी श्रवण यादव एवं भूपेन्द्र पासवान को एक देसी कट्टा सहित एक खोखा व एक बिना नंबर की बाइक जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों द्वारा जख्मी बालाजी स्वर्णकार एवं पब्लिक द्वारा पीटे गए आरोपी श्रवण कुमार को पीएचसी पतरघट में इलाज करवाया गया।
रात में धमकी देने के बाद सुबह घर पहुंच की मारपीट
पीड़ित के पिता दिनेश ने आवेदन में कहा रविवार रात सामा-चकेवा विसर्जन में परिवार की महिलाएं निकली थी। इश्रवण यादव, नीतीश पासवान, भूपेन्द्र पासवान, देवाशीष कुमार ने नशे में महिला को अपशब्द कहा। रात में सभी धमकी दे चले गए। सोमवार सुबह 10 बजे घर पर मारपीट की। विरोध पर श्रवण एवं नीतीश ने दो गोली फायर कर बालाजी को हथियार के बट से सिर पर प्रहार कर दिया।
न्यायिक हिरासत में भेजने की हो रही प्रक्रिया
आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करते गिरफ्तार आरोपी श्रवण यादव एवं भूपेन्द्र पासवान को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान घटना स्थल से एक बिना नबंर की बाइक सहित एक देसी कट्टा, एक खोखा बरामद हुई है। -लाला कुमार, पुअनि
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ljluWg
No comments:
Post a Comment