कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर कई जिले में खौफ का माहौल देखा जा रहा है। सीमावर्ती जिलों में कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिलने से जिलेवासियों में सतर्कता और अधिक बढ़ गई है। बुधवार को जिले के अभ्यास मध्य विद्यालय में स्थित क्वारान्टीन सेंटर में 23 संदिग्ध मरीज को आइसोलेट किया गया। जिसका मुंगेर में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज से कनेक्शन बताया जा रहा हैं। सभी संदिग्धों ने बुधवार की रात्रि 10 बजे के करीब ब्लड सैम्पल लेने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों व गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान उक्त सभी संदिग्धों ने गाली-गलौज करते हुए उनलाेगाें पर थूक भी फेंका।
इसकी सूचना मिलते ही पीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक कुमार मौके पर पहुंचे अाैर लोगों को शांत कराकर ब्लड लिया। ब्लड सैम्पल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया। पीएचसी प्रभारी के जाते ही उक्त संदिग्धों ने दोबारा हंगामा मचाना शुरू कर दिया और नर्स के कमरे में घुस गए। सभी सामान को तीतर-बितर कर दिया। जिसके बाद पुन:सूचना पर पहुंचे पीएचसी प्रभारी ने उक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कमरा क्वारान्टीन सेंटर के बाहर शिफ्ट कर दिया।
इस दौरान उक्त संदिग्धों की डिमांड पर पीएचसी प्रभारी ने उसे भोजन, चादर एवं पानी का भी व्यवस्था करवायी और शांति के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यो में सहयोग करने का कहा। दरअसल, मुंगेर में कोरोना के पॉजीटिव मरीज होने और उसकी जांच पड़ताल करने पर उसका कनेक्शन जिले में मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संदेह हाेने पर हिरासत में लेकर उसे आइसोलेट किया गया।
ट्रैवलिंग कर बैठक में शामिल हुआ था युवक
सरकारी सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार नेपाल से ट्रै्वल करते हुए युवक बिहारशरीफ में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए। जिसके बाद जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत रमजानपुर, शेखोपुरसराय के पहाड़िया, सदर प्रखंड के बाजितपुर, अहियापुर सहित शहर के तरछा स्थित कोतवाली मस्जिद में रुका था और लोगों के साथ बैठक भी की थी। जिसका कनेक्शन तब्लीगी मरकज से जुड़े होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिसके बाद मुंगेर में 4 दिन पूर्व उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बुधवार को जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर पूरे जिले के अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के अहियापुर व तरछा मोहल्ले एवं शेखोपुरसराय प्रखंड के पहाड़िया गांव के कुल 23 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, सभी संदिग्धों को अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित क्वारान्टीन सेंटर में रखा गया है।
मुंगेर से जुड़े कनेक्शन से हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि मुंगेर में प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मरीज से इन लोगों का कनेक्शन जुड़ा हुआ हैं। इसी को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 23 लोगों को आइसोलेट किया गया है। जिसके बाद सभी का ब्लड सैम्पल लेकर जांच हेतु पटना भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुंगेर के जमालपुर स्थित तब्लीगी मरकज से जुड़े व्यक्ति का जिले के कई स्थानों पर ट्रैवल की सूचना मिली थी।
आधा दर्जन राहगीरों को पुलिस के हवाले किया
कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना-डीहकुसुम्भा रोड पर नवादा से सीतामढ़ी जा रहे आधा दर्जन राहगीरों को कोरोना संदिग्ध हाेने के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन प्रसाद ने बताया कि पुरैना गांव के पास ग्रामीणों ने आधा दर्जन राहगीरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है जिसे जांच के लिए घाटकुसुम्भा पीएचसी भेजा गया है। जिसमें तीन राजमिस्त्री का काम कर रहे राहगीर द्वारका पासवान, सुजीत पासवान एवं सोनेलाल पासवान पटना के गायघाट से पैदल शेखपुरा के रांकड़ गांव आ रहा था, जबकि टाइल्स मिस्त्री का काम कर रहे मो.समन्नी शेख, मो. वहीम शेख और मो.जाहिर आलम शेख नवादा जिले के उखड़ा गांव से पैदल हीं सीतामढ़ी के मड़पा गांव जा रहा था।
छह लोग बिहारशरीफ से रिक्शे से भागलपुर जा रहे
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा देने के कारण दूसरे राज्य में काम करने वाले फंसे मजदूर भी अब घर की ओर अग्रसर होने लगे हैं। इसी दौरान शेखपुरा तीनमुहानी के पास पैदल व रिक्शे के सहारे 6 परदेशी बिहारशरीफ से भागलपुर जा रहे हैं। इस बाबत भागलपुर के निवासी नीरज कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ में रहकर आलू कोल्ड स्टोर में कार्य करते थे। लेकिन अब कार्य नहीं मिलने के कारण हम लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसको लेकर वह अपने सहयोगी के साथ पैदल भागलपुर जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रास्ते में उन लोगों को समाजसेवियों के द्वारा भोजन व पानी की व्यवस्था भी कराई गयी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VfTEAs
No comments:
Post a Comment