एकंगरसराय से सड़क मार्ग से पैदल कटिहार जा रहे सात राहगीरों को बरबीघा के प्लस टू उच्च विद्यालय में खाना खिलाने के साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि एकंगरसराय में पुल निर्माण में काम करने वाले ये सातों मजदूर लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए थे। जिसके बाद उन लोगों ने वापस अपने घर कटिहार पैदल जाने का निर्णय किया और 2 दिन की यात्रा करने के बाद गुरुवार को बरबीघा पहुंचे और भूखे होने कारण सामुदायिक किचन में खाना खाने के लिए पहुंचे।
कैंपस में पहुंचने के साथ ही संजय कुमार ने पहले उन लोगों को साबुन से हाथ धुलवाया और अस्पताल के कर्मचारियों को खबर की। अस्पताल से पहुंचे मेडिकल टीम के डॉक्टर जेके प्रियदर्शी ने सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच की और सभी को स्वस्थ बताया। इसके बाद उन लोगों को सामुदायिक किचन में खाना खिलाया गया। मजदूर अवधेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही ठेकेदार ने काम बंद करवा दिया और वे लोग बुरी तरह से फंस गए। स्थानीय प्रशासन से स्वीकृति लेने के बाद भी लोग सड़क मार्ग के द्वारा पैदल ही घर को चल दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RHP1gc
No comments:
Post a Comment