मैरवा में व्यवसायियों ने कोराना वारियर्स काे किया सम्मानित - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

मैरवा में व्यवसायियों ने कोराना वारियर्स काे किया सम्मानित

मैरवा के पुराना बाजार में गुरुवार की सुबह व्यवसायियों ने कोरोना वारियर्स का फूल-माला तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। व्यवसायियों ने यह स्वागत बीडीओ, थानाध्यक्ष तथा पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रात-दिन लोगों को सजग करने तथा बिना भय लोगों की सुरक्षा आदि करने को लेकर किया।

बीडीओ आलोक कुमार ने कहा कि जब अच्छे काम का सम्मान मिलता है तो और भी हौसला बढ़ जाता है। व्यापारियों का कहना था कोरोना जैसी छूआछूत की महामारी में प्रशासन पुलिस दल तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं। उनके इस अभियान को सभी लोग सलाम करते हैं। उनके परिश्रम से यह क्षेत्र कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessmen honored Korana Warriors in Marwa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JpdG7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad