कालाबाजारी का 23 बोरा अनाज बरामद, पुलिस ने काले धंधे में शामिल चार लोगों को किया गिरफ्तार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

कालाबाजारी का 23 बोरा अनाज बरामद, पुलिस ने काले धंधे में शामिल चार लोगों को किया गिरफ्तार

दानापुर पुलिस की गश्ती गाड़ी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे पंचशील नगर के पास एक पिकअप वैन पर लदा कालाबाजारी का गेहूं और चावल बरामद किया। इस दौरान चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में रंजीत कुमार अवस्थी घाट, सुबोध कुमार इमलीतल ,धर्मेंद्र कुमार और दीपक कुमार नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री के पास के रहने वाले हैं। इस मामले मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एन अहमद द्वारा दानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी दर पर दिए जाने वाले 4 बोरा गेहूं और 19 बोरा चावल को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

घटिया अनाज पर फूटा आक्रोश
पटना सिटी| खाद्य सुरक्षा के तहत लाभार्थी को अनाज अापूर्ति करने वाले दुकानदारों पर उपभोक्ता यह आरोप लगा रहे हैं कि घटिया अनाज दिया जा रहा है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के लिए दिए जा रहे अनाज को देख कर दुकानदारों ने भी कटरा बाजार समिति परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर आक्रोश जाहिर किया। अनाज उठाव के लिए पहुंचे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का आरोप है कि जो अनाज की आपूर्ति हो रही है, उसका स्तर बेहतर नहीं हैं। एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि बेहतर अनाज लाभार्थियों तक नहीं पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
23 bags of black marketing recovered, police arrested four people involved in black trade


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3apXuva

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad