चीनी मिलों को निर्देश - किसानों के बकाए का करें भुगतान - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

चीनी मिलों को निर्देश - किसानों के बकाए का करें भुगतान

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने निजी क्षेत्र के सभी 11 चीनी मिलों से कोरोना महामारी के संकटपूर्ण समय में गन्ना किसानों के बकाए राशि का भुगतान करने को कहा है। किसानों का चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2019-20 का गन्ना मद में 934.34 करोड़ राशि बकाया है। गत पेराई सत्र में राज्य के निजी क्षेत्र की सभी चीनी मिलों ने 675 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। इसका मूल्य 2036.23 करोड़ में से 1101.88 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष बकाए 934.34 करोड़ का भुगतान बाकी है।

मोदी ने बताया एचपीसीएल बायो फ्यूल्स लिमिटेड द्वारा संचालित लौरिया व सुगौली चीनी मिल द्वारा अब तक मात्र 10 से 12 प्रतिशत गन्ना मूल्य का ही भुगतान किया गया है। वहीं मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों की जांच और चिकित्सा में लगे डाॅक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी। 30 दिन के भीतर जांच पूरी होगी और एक साल के भीतर फैसला सुना दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instructions to sugar mills - pay farmers dues


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XSMAvo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad