कोरोना संक्रमित को काटने वाले मच्छर के काटने से संक्रमण की संभावना नहीं - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

कोरोना संक्रमित को काटने वाले मच्छर के काटने से संक्रमण की संभावना नहीं

सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अभी भी कई तरह के मैसेज फॉरवर्ड हो रहे हैं, जो लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोग विशेषज्ञों से इसकी हकीकत जानना चाहते हैं। कोई पूछ रहा है कि कोरोना संक्रमित को मच्छर काटे और वह मच्छर दूसकाटक्या संक्रमण लग सकता है तो कोई पूछ रहा है कि कोरना पॉजिटिव मरीज के अांसू से संक्रमण लग सकता है तो कोई पूछ रहा है दाढ़ी और मूछों से संक्रमण लग सकता है। प्रदेश के जाने-माने विशेषज्ञ लोगों के इन शंकाअों को दूर कर रहे हैं।

सवाल- कोरोना संक्रमित मरीज को मच्छर काटे और वहीं मच्छर दूसरे को काटे तो क्या संक्रमण लग सकता है?
जवाब-ऐसा कोई अभी तक स्टडी नहीं अाया है। मच्छर काटने से संभावना नहीं के बराबर है।
सवाल- दाढ़ी और मूछों से भी संक्रमण लग सकता है?
जवाब- यदि जीवाणु चेहरे पर किसी के खांसने या छींकने से अा जाए और चेहरे को बगैर हाथ धोएं छूते हैं तो संक्रमण हो सकता है। नहीं तो दाढ़ी-मूछ से संक्रमण नहीं होता है।
सवाल- कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अांसू से संक्रमण हो सकता है?
जवाब- कोरोना पॉजिटिव मरीज के सभी शारीरिक फ्लूइड जैसे पैशाब, पाखाना, अांसू में कोरोना वायरस पाया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The possibility of infection from mosquito bites that bite the corona infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RZtWy8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad