अरिअरी प्रखंड अंतर्गत एफनी पंचायत के हनुमानगंज गांव में 3 बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल में बिजली के चिंगारी से आग लगने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो गयी। इस बाबत पीड़ित किसान कृष्णनंदन यादव ने बताया कि खेत के समीप से गुजर रहे 11000 वाल्ट के तार तेज हवा चलने के कारण टकराने से उत्पन्न हुई चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगते ही उसे बुझाने के लिए शोर मचाया गया, लेकिन स्थानीय लोगों के एकजुट होने से पहले एवं तेज हवा होने के कारण आग तेजी से बढ़ी और तीन बीघा में लगे गेहूं की फसल राख कर गयी।
वहीं, राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहा कि जिला प्रशासन की ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले में लगातार आगजनी की घटना बढ़ते जा रही है। खासतौर पर खेतों में आगजनी की घटना अधिक देखी जा रही है जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VEMPY2
No comments:
Post a Comment