समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप नया राशन कार्ड बनाने को लेकर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग जल्दी से जल्दी राशन कार्ड बनाने को लेकर एक दूसरे में सटकर कर लाइन में खड़े हुए हैं। प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए 1-1 मीटर पर गोल घेरे का निर्माण किया जाना था। लेकिन अनुमंडल कार्यालय के समीप एक भी गोल घेरे का निशान नहीं बनाया गया। जिसके कारण नए कार्ड बनाने आ रहे लाभार्थी अपना राशन कार्ड जल्दी बनाने के चक्कर में सभी नियमों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
दरअसल, बुधवार को डीएम इनायत खान के द्वारा आदेश दिया गया था कि राशन कार्ड निर्माण के लिए पूर्व में सभी प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया था, लेकिन सक्षम पदाधिकारियों के द्वारा जांच अपूर्ण रह गयी थी। जिसकी पुनः समीक्षा कर नियम संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसके लिए राशन कार्ड से संबंधित अपूर्ण व अस्वीकृत आवेदनों को पुनः समीक्षा करने के लिए प्रखंड बार विशेष टीम का भी गठन किया गया।
आवेदन देने के बावजूद 2 साल से नहीं बना राशन कार्ड, आखिर कहां लगाए गुहार
नया राशन कार्ड बनवाने आए नगर परिषद के वार्ड नंबर 16,17 एवं 21 के निवासी रामकली देवी, सुमित्रा देवी, दयावंती देवी, सूर्यदेव यादव, अशोक रविदास, प्रमिला देवी, राधा देवी, ममता देवी, किरण देवी आदि ने बताया कि हम लोगों के द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक राशन कार्ड का निर्माण नहीं किया गया। वहीं, वार्ड नंबर 16 के रामकली देवी ने बताया कि हम लोग मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग हैं लेकिन आज तक प्रशासन के द्वारा आधार कार्ड का निर्माण नहीं किया गया। हालांकि इस संबंध में उन्होंने बीडीओ व संबंधित अधिकारी को आवेदन भी दिए हैं। लॉक डाउन होने के कारण मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूर लोगों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई। इसके साथ ही इस हालात में राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन लोगों को राशन भी मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण इन लोगों की स्थिति भुखमरी के कागार पर पहुंच गई है। राशन कार्ड बनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समीप घंटों से लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ajpNLI
No comments:
Post a Comment