नीरज ने कहा- मीडियाकर्मियों का कोरोना से जंग में अतुलनीय योगदान - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

नीरज ने कहा- मीडियाकर्मियों का कोरोना से जंग में अतुलनीय योगदान

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में मीडियाकर्मियों का अतुलनीय योगदान है। इस जंग को जीतने के लिए उनकी सुरक्षा, संरक्षा अति आवश्यक है। मंत्री ने मुंबई में कोरोना से संक्रमित हुए मीडियाकर्मियों का हवाला देते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ाजनक, दुखदायी व अफसोसजनक है। एक वैसी बीमारी से, जिसका कारण तो ज्ञात है मगर इलाज अज्ञात है, मीडियाकर्मी खुद की जान जोखिम में डालकर आम लोगों की जीवन रक्षा में महती भूमिका निभा रहे हैं।

मीडियाकर्मियों की खातिर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। परिवहन की लायक सुविधा हो। विशेषकर महिला मीडियाकर्मियों के लिए विशेष संवेदनशीलता अपेक्षित है। सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर स्थिति यह हो सकती है कि यथासंभव अधिकतम कार्य घर से ही संपादित किए जाएं। यही चौथे स्तंभ को सुरक्षित रखने का लायक उपाय हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neeraj said - incomparable contribution of media persons in the war with Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3awFC1Q

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad