कोईलवर में छपरा की तरफ जा रहे अवैध रूप से बालू ओवरलोडेड 12 ट्रक जब्त हुए - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, November 30, 2020

कोईलवर में छपरा की तरफ जा रहे अवैध रूप से बालू ओवरलोडेड 12 ट्रक जब्त हुए

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ओवरलोडेड छपरा की तरफ जा रही 12 ट्रक को जब तक किया गया है। उक्त कार्रवाई सकडी मोड़ के पास हुई है। सोमवार को डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिवहन और खनन विभाग की टीम ने सभी वाहनों को जब्त किया है।

राज्य मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद डीएम ने छापेमारी की कार्रवाई करवाई है। एसडीओ के नेतृत्व में जैसे ही छापेमारी करने सकडी मोड़ पर पहुंची तो देखा कि एक दर्जन से ज्यादा बालू ओवरलोडेड ट्रक छपरा की तरफ जाने की फिराक में हैं। सभी ट्रकों से मुख्य सड़क पर पानी भी चू रहा था।

एसडीओ ने सभी 12 ट्रकों को जब्त कर जुर्माना करने की कार्रवाई शुरू करवा दी। मौके पर मौजूद एमवीआई विनोद कुमार ने सभी ट्रकों से लगभग एक ₹100000 की दर से ऑनलाइन जुर्माना काटा। कई चालक जुर्माने की रशीद मौके पर ही ले लिए।

वहीं कई चालक प्रशासन की टीम को देख गाड़ी को छोड़कर कर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार समेेत सैफ के कई जवान मौजूद थे। जाम रहने के बावजूद छापेमारी की हुई बड़ी कार्रवाई से बालू का अवैध कारोबार करने वाले अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। एसडीओ ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई रोजाना चलाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 illegally sand overloaded trucks seized going towards Chapra in Koilwar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ABp0l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad