भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ओवरलोडेड छपरा की तरफ जा रही 12 ट्रक को जब तक किया गया है। उक्त कार्रवाई सकडी मोड़ के पास हुई है। सोमवार को डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिवहन और खनन विभाग की टीम ने सभी वाहनों को जब्त किया है।
राज्य मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद डीएम ने छापेमारी की कार्रवाई करवाई है। एसडीओ के नेतृत्व में जैसे ही छापेमारी करने सकडी मोड़ पर पहुंची तो देखा कि एक दर्जन से ज्यादा बालू ओवरलोडेड ट्रक छपरा की तरफ जाने की फिराक में हैं। सभी ट्रकों से मुख्य सड़क पर पानी भी चू रहा था।
एसडीओ ने सभी 12 ट्रकों को जब्त कर जुर्माना करने की कार्रवाई शुरू करवा दी। मौके पर मौजूद एमवीआई विनोद कुमार ने सभी ट्रकों से लगभग एक ₹100000 की दर से ऑनलाइन जुर्माना काटा। कई चालक जुर्माने की रशीद मौके पर ही ले लिए।
वहीं कई चालक प्रशासन की टीम को देख गाड़ी को छोड़कर कर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार समेेत सैफ के कई जवान मौजूद थे। जाम रहने के बावजूद छापेमारी की हुई बड़ी कार्रवाई से बालू का अवैध कारोबार करने वाले अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। एसडीओ ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई रोजाना चलाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ABp0l
No comments:
Post a Comment