सांसद और विधान परिषद सदस्य के नाम पर दो हजार बोरा सीमेंट गबन करने के मामले में दो दुकानदारों को बेला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरानी बाजार से कारोबारी गौतम कुमार व संतोष कुमार को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों को जेल भेजा गया।
थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मो. परवेज छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बीते एक सितंबर को सीतामढ़ी जिले के परिहार निवासी सीमेंट व छड़ कारोबारी इंद्रकांत झा ने बेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lqtBR7
No comments:
Post a Comment