वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सिंह के शनिवार को सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह मनाया गया। कुलपति डॉ डीपी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर से ऊंचा कोई पद नहीं है। यदि शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलने पर दिसंबर माह तक सभी लंबित परीक्षाओं का आयोजन करा लिया जाएगा। प्रो.सत्यनारायण सिंह ने अपने सम्मान मे आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
अपने अध्यापन, प्रशासन, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष के रूप मे अपने अनुभव को साझा किया। कहा कि शिक्षक की असली कमाई उसके छात्र ही होते है। दूसरी तरफ नव आर्थिकी पत्रिका का विमोचन किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रो.आचार्य धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम, दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष संघ के महामंत्री डॉ किस्मत कुमार सिंह, महामंत्री प्रो.अरूणकान्त सिंह एवं प्रो.विश्वनाथ चौधरी ने डॉ सत्य नारायण सिंह की विद्वता एवं शालीनता के बारे में बताया। संचालन संघ के सचिव प्रो.बैजनाथ सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो केपी यादव ने किया।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 36 वर्ष अपनी सेवा देने वाले पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद दूबे प्रोफेसर पद से रिटायर हो गये। इनका विदाई समारोह नहीं मनाया गया। डॉ दूबे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दो बार वर्ष 2014 एवं 2017 में सीसीडीसी के पद पर अपनी सेवा दे चुके है। सिंडिकेट एवं सीनेट मेंबर भी रह चुके है। वर्ष 2014-15 में एक साल तक बिहार सरकार शिक्षा विभाग के ओएसडी भी रह चुके है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mlSvlS
No comments:
Post a Comment