बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे दो दोस्तों का शव रविवार की शाम रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। हालांकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। शव बरामद करने के बाद से पुलिस तहकीकात शुरू कर दी है। घटना जाखिम-बघोई रेलवे स्टेशन के अमरपुरा गांव समीप की है। मृतक 19 वर्षीय विपीन कुमार ओबरा थाना क्षेत्र के चकपर गांव निवासी रामप्रसाद का बेटा था।
वहीं दूसरा युवक 25 वर्षीय मुन्ना कुमार उसी गांव निवासी विनोद यादव का बेटा था। घटना के बाद पुलिस शव काे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शनिवार को स्कॉर्पियो से तीन दोस्त बर्थडे पार्टी में गए थे शामिल होने
शनिवार को चकपर गांव निवासी मुन्ना कुमार, विपिन कुमार व सुजीत कुमार स्कॉर्पियो से बेल गांव के हरिनंदन चौहान के साढू के घर बर्थडे पार्टी में शामिल होने मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव गया था। बर्थडे पार्टी में साथ गए सुजीत ने बताया कि वे लोग रात में पार्टी में शामिल होने के बाद रविवार की दोपहर वहां से कुछ अन्य लोगों के साथ निकल गए। परिजनाें के कहने पर गांव के कुछ लड़कों के साथ उसे ढुंढने के लिए निकले और शाम में मुन्ना के मोबाइल पर फोन किया तो कुछ ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव होने की बात कही।
ट्रैकर डॉग की मदद से पुलिस कर रही तफ्सीश
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ट्रैकर व वाइन डॉग की मदद ले रही है। रफीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ट्रैकर डॉग व वाइन डॉग को घटनास्थल पर ले जाकर छानबीन की गई। हालांकि मामले में अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है। इस मामले में मृतक मुन्ना के चचेरा भाई सुजीत कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। रफीगंज थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। अपराधियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा।
क्षत-विक्षत स्थिति में शव बरामद, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मालगाड़ी के चपेट में आने से हुई मौत
दोनों युवकों का शव क्षत-विक्षत हो चुका था। लिहाजा पहचान करने में भी काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन उसके कपड़े व अन्य सामान से उसका शिनाख्त हो पाया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रविवार की देर शाम दोनों युवक कान में हेडफोन लगाकर ट्रैक के समीप टहल रहे थी।
इसी दौरान मालगाड़ी उक्त रास्ते से गुजरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। हालांकि परिजन मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत होने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि धारदार हथियार से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। ताकि लोग इसे एक्सीडेंट समझकर भूल जाएं और अपराधी आसानी से बच जाएं। इधर घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर रफीगंज थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39w9ajk
No comments:
Post a Comment