बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्विज में प्रमंडल स्तर पर शिवहर जिले को पहला स्थान मिला है। टीम के चार स्टूडेंट्स 2 दिसंबर को पटना के परीक्षा भवन में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज में शामिल होंगे। वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थानों पर रहने वाली टीम को 3 दिसंबर को मेधा दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।
आरडीडीई ने इसकी जानकारी शिवहर के डीईओ को दी। छात्रों में फूलबाबू कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खैदबादुरपुर), आशुतोष कुमार (एसवाई उच्च विद्यालय, शिवहर), नीतेश कुमार (नवाब उच्च विद्यालय, शिवहर) और शिलाजीत कुमार (उमावि जगदीशपुर कोठिया, तरियानी) हैं। 26 फरवरी से 15 मार्च तक सूबे के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों के बीच प्रमंडल स्तरीय क्विज का आयोजन किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o2r6G8
No comments:
Post a Comment