उच्च विद्यालय जमोढ़ी में कार्यरत शिक्षक का घर के कमरे से शव बरामद हुआ - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, November 30, 2020

उच्च विद्यालय जमोढ़ी में कार्यरत शिक्षक का घर के कमरे से शव बरामद हुआ

प्रखंड के उच्च विद्यालय जमोढ़ी में कार्यरत शिक्षक मुकेश कुमार (34 वर्ष) का शव सोमवार की सुबह हसनबाजार स्थित उसके घर के कमरे से बरामद किया गया। शिक्षक जब सुबह नहीं जगे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कि तब उसका शव कमरे में पाया गया। मृतक शिक्षक विरू सेठ का पुत्र बताया जाता है।

शिक्षक की मौत के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। घरवाले कुछ बता पाने में फिलहाल सक्षम नहीं है। पुलिस के अनुसार किसी परिजन ने अबतक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस पता लगा रही है कि यह हत्या का मामला है कि आत्महत्या का।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विरु सेठ की हसनबाजार में ज्वेलर की दुकान है। उसके दो पुत्रों में मुकेश कुमार उच्च विद्यालय जमोढ़ी में कार्यरत था जबकि दूसरा पुत्र रवि कुमार सूरत (गुजरात) में ठेकेदारी का काम करता है।

मृतक की पत्नी अपने दो बच्चे,एक बेटा (10 वर्ष) और बेटी (8 वर्ष) के साथ छठ पर्व के समय अपने मायके गई थी। घटना के बाद सोमवार को दोपहर में वह ससुराल पहुंची।भाई रवि कुमार घटना की सूचना मिलने के बाद सुरत से हवाई जहाज से दोपहर में पटना पहुंचा। जो घर के लिए चल पड़ा है।

इस दौरान रविवार की रात क्या हुआ। किससे बाते हुई जो शिक्षक को मरने पर मजबूर कर दिया पता नहीं चल पाया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है। शिक्षक मुकेश कुमार मिलनसार प्रवृति का युवक था। शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण में उसका नियोजन हुआ था।

वह हसनबाजार में लोगो से और विद्यालय में छात्र तथा शिक्षकों से मिलजुलकर रहता था। शिक्षकों ने बताया कि कभी ऐसा नहीं पता चला कि मुकेश किसी बात को लेकर चिंतित हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mohqoY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad